UP Board Class 12 Biology( जीव विज्ञान) Syllabus 2024
विषय– Biology( जीव विज्ञान) केवल प्रश्नपत्र 2024
- विभिन्न कारकों (वायु कीट, पक्षी) के द्वारा परागण के लिए पुष्पों में पाये जाने वाले अनुकूलनों का अध्ययन करना।
- स्थायी स्लाइडों की सहायता से वृषण और अंडाशय की अनुप्रस्थ काट में युग्मक परिवर्धन की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन (किसी भी स्तनधारी) ।
- स्थायी स्लाइड की सहायता से प्याज की मुकुल कोशिका अथवा टिड्डे के वृषण में अर्द्धसूत्री विभाजन का अध्ययन करना ।
- स्थायी स्लाइड की सहायता से स्तनधारी के ब्लास्टुला की अनुप्रस्थ काट का अध्ययन करना ।
- तैयार वंशावली चार्ट की सहायता से आनुवंशिक विशेषताओं (जैसे- जीभ को गोल करना, रूधिर वर्ग, विंडोपीक, वर्णान्धता आदि) का अध्ययन करना।
- स्थायी स्लाइड अथवा प्रतिरूप की सहायता से सामान्य रोग कारक जंतु जैसे- एस्केरिस, – एंटअमीबा, प्लाजमोडियम, रिंग वर्म की पहचान उनके द्वारा उत्पन्न रोगों के लक्षणों पर टिप्पणी लिखना ।
- मरूद्भिदी परिस्थितियों में पाये जाने वाले दो पौधों एवं जन्तुओं के आकारिकी अनुकूलनों पर टिप्पणी लिखना ।
- जलीय परिस्थितियों में पाये जाने वाले दो पौधों एवं जंतुओं का अध्ययन एवं उनके आकारिकी अनुकूलनों पर टिप्पणी लिखना ।
UP Board Class 12 Biology( जीव विज्ञान) Syllabus 2024
प्रयोगात्मक कक्षा-12
समय-3 घंटा अंक-30
बाह्य परीक्षक
- स्लाइड निर्माण – 5 अंक
- स्पाटिंग – 6 अंक
- सत्रीय कार्य संकलन एवं मौखिकी – 2+2=4 अंक
योग – 15 अंक
आंतरिक परीक्षक
- एक दीर्घ प्रयोग (प्रयो0 सं0 1 4, 5, 6) – 5 अंक
- एक लघु प्रयोग (प्रयो0 2 3 4 ) – 4 अंक
- प्रोजेक्ट कार्य + मौखिकी – 4+2=6 अंक
नोट:- छात्रों का मूल्यांकन आन्तरिक एवं वाहय परीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। अभ्यास पुस्तिका एवं प्रोजेक्ट कार्य परीक्षार्थियों द्वारा परिषदीय प्रयोगात्मक परीक्षा के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु उन विद्यालयों के संबंधित विषयों के अध्यापक/ प्रधानाचार्य द्वारा आंतरिक परीक्षक के रूप में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को पचास प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे, शेष पचास प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होंगे
(क) प्रयोगों की सूची
दो व्यापक रूप से भिन्न स्थलों की वायु में निलम्बित कणिक पदार्थों की उपस्थिति का अध्ययन करना ।
2- क्वाड्रेट विधि द्वारा पादप समष्टि घनत्व का अध्ययन करना ।
3- क्वाड्रेट विधि द्वारा पादप समष्टि frequency का अध्ययन करना ।
(ख) निम्नलिखित का अध्ययन / प्रेक्षण (स्पॉटिंग) |
1- एक स्थायी स्लाइड की सहायता से वर्तिकाग्र पर पराग अंकुरण का अध्ययन करना ।
2- किसी पौधे के विभिन्न रंग एवं आकार के बीजों की सहायता से मंडलीय वंशागति का अध्ययन करना ।
3- नियंत्रित परागत, बंध्यीकरण, टैंगिग और बैगिंग का अभ्यास ।